देश के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को यूपी के कौशांबी में थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि लोकसभा सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा।

कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने लोगों से समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण कल्याण के लिए 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का आह्वान किया। अमित शाह ने इस मौके पर लोगों से एक सवाल भी पूछा कि क्या इस देश के किसी नेता को विदेश में देश का अपमान करना चाहिए?

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “राहुल बाबा, कौन डरता है?, राहुल बाबा यहां मैदान खुला पड़ा है, मैदान तुम तय कर लो भारत में कही भी हो, भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।” उन्‍होंने कहा, ”किस प्रकार की राजनीति को भारत में लाना चाहते हो, आपको क्या लगता है कि देश की जनता कुछ समझती नहीं हैं। देश की जनता देखती भी है, समझती भी है।”

अमित शाह ने और क्या कहा, जानिए भाषण की बड़ी बातें

  1. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से आपके पास नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं है। राहुल बाबा इस बार फिर एक बार नरेंद्र मोदी की ‘300-पार’ के साथ सरकार बनने जा रही है।
  2. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को समृद्ध बनाया है और दुनिया में देश का गौरव भी बढ़ाया है, और कांग्रेस के लोग कहते हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। मैं इन कांग्रेसियों को बताना चाहता हूं कि सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई और, जब भी मोदी जी को गालियां दी जाती हैं, जनता ने इन गालियों के कीचड़ में और दमदार तरीके से कमल खिलाया है।
  3. गृह मंत्री ने कहा क‍ि वे (कांग्रेस वाले) कहते हैं क‍ि लोकतंत्र खतरे में हैं, लोकतंत्र खतरे में नहीं है, आपका परिवार खतरे में हैं। परिवारवाद की राजनीति खतरे में हैं, भारत का लोकतंत्र नहीं। आपने इस देश के लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्‍टीकरण के तीन नासूरों से घेर कर रखा था।
  4. अमित शाह ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जातिवाद को समाप्‍त कर दिया, उन्‍होंने परिवारवादी पार्टियों को भी हराया और उन्‍होंने तुष्‍टीकरण को भी समाप्‍त किया और इसके कारण आप डरे हुए हो।
  5. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
  6. उन्‍होंने कहा, ”हम सभी चाहते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर भगवान राम की जन्मभूमि पर बने। कांग्रेस इसे लटकाकर रखे हुए थी, सपा इस मुददे पर भटका रही थी और बसपा ने इस मुददे को अटका कर रखा था। मोदीजी ने मंदिर की आधारशिला रखी और जल्द ही आप भगवान राम को उनके मंदिर में विराजमान देखेंगे। मोदी ने कलम से एक ही झटके में धारा 370 हटा दी।”
  7. विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ”कल ही संसद का सत्र समाप्त हुआ है, आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ था कि देश का बजट सत्र की एक भी बैठक, बिना चर्चा किये समाप्‍त हो गया हो। विपक्ष के नेताओं ने सत्र चलने नहीं दिया, कारण था राहुल गांधी को संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना। यह कानून कौन लाया, मनमोहन सिंह लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए कानून सुधारना चाहते थे, लेकिन राहुल जी ने उनको रोका। सूरत की अदालत ने राहुल जी को सजा दी, सजा होते ही सांसदी चली जाती है, चाहे कोई भी हो। अब इस पर कांग्रेस वालों ने काले कपडे पहनकर पूरी संसद बंद कर दी।”
  8. उन्‍होंने कहा कि अब तक 17 विधायक-सांसदों की सदस्यता जा चुकी है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं।’ शाह ने कहा, “मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं, कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। आप तो सांसद थे तो इस सजा को चुनौती दीजिए अदालत में लड़िए, देश की संसद का वक्‍त आपने बलि चढ़ा दिया है , इस देश की जनता आपको कभी माफ नही करेगी।”