Amit Shah on Pragya Thakur Godse Remarks: लोकसभा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने नाथूराम गोडसे के संबंध में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। इसके बाद उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ घाटी जाएं और वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लें।
पार्टी ने की है निंदा: अमित शाह ने ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ पुरस्कार समारोह में उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी का उत्तर देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा के बयान की निंदा कर चुके हैं और पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘न तो सरकार और न ही भाजपा, इस प्रकार के बयानों का समर्थन करती है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’’
राहुल बजाज ने शाह से कही ये बात: उद्योगपति बजाज ने अमित शाह से कहा कि देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। हालांकि गृह मंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया कि देश में डर का माहौल है। अमित शाह ने कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।
प्रज्ञा ठाकुर का बयान: गौरतलब है कि है कि प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा महात्मा गांधी की हत्या को लेकर गोडसे के अदालत में दिए बयान के बारे में बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहा था।