बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बाद रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को पहले चरण में 30 में से 26 सीटों पर जीत मिलेगी। साथ ही बीजेपी नेता ने असम में भी जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि
असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा भाजपा जीत रही है। साथ ही उन्होंने ऑडियो क्लिप को लेकर भी टीएमसी पर हमला बोला।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2 राज्यों में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हुआ है। प. बंगाल में 84% से ज्यादा और असम में 79% से ज्यादा मतदान बताता है कि जनता में भाजपा के प्रति भारी उत्साह है। प्रथम चरण में बंगाल में 30 में से 26 से ज्यादा और असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा भाजपा जीत रही है। मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है।ऐसा कई वर्षों के बाद हुआ है कि बंगाल में बिना किसी की मृत्यु के, बिना बम धमाकों के, एक भी बूथ में दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान हुआ है।
फोन टैप किसने किया? बीजेपी नेता मुकुल रॉय के ऑडियो क्लिप को लेकर बोलते हुए शाह ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि फोन टैप किसने किया है? इसमें क्या गोपनीय है? हमने चुनाव आयोग को लिखित में दे दिया है। अमित शाह ने कहा कि दो बीजेपी नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर एक फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे। ये मांग लिखित में भी की गयी है। जिस सवाल को उठाने की जरूरत है वह यह है कि फोन टैप किसने किया?
इधर बीजेपी की तरफ से भी एक ऑडियो टैप जारी किया गया है। उस ऑडियो टैप में ममता बनर्जी एक बीजेपी नेता से मदद मांगती हुयी सुनी जा सकती है। बीजेपी की तरफ से जारी टैप के अनुसार बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन कर ममता बनर्जी चुनाव में मदद मांग रही है। टैप में बीजेपी नेता प्रलय पाल पार्टी के साथ घोखा करने से इनकार कर रहे हैं।
‘दल का चिन्ह और नाम बदल गया काम नहीं’:अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है।