बीजेपी अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने  उत्तर प्रदेश में अपने एक कार्यक्रम के दौरान इस राज से पर्दा उठाया कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम क्यों बनाया गया। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

लोग हमें फोन कॉल कर कह रहे थे कि योगी ने म्यूनिसिपल्टी तक नहीं संभाला, ना ही वह कभी मंत्री रहे हैं, वह केवल संन्यासी हैं और उन्हें इतने बड़े राज्य का सीएम बना दिया गया। अमित शाह ने कहा कि  मुझे और पीएम मोदी को उस समय एक ही चीज ध्यान में थी कि हमें उत्तर प्रदेश चलाने के लिए कोई कर्मठ और हर परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम और योग्य  हो। इसलिए हमने सूबे की कमान योगी जी के हाथ में दी और उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया।

गौरतलब है कि  साल 2017 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में  बड़ी जीत हासिल हुई थी। बहुमत मिला था।  इस चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे के बिना चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। चुनाव परिणाम के बाद अटकलें लगाई जाने लगी की सूबे का सीएम कौन होगा। योगी आदित्यनाथ का नाम शुरू से चर्चा में था, लेकिन मनोज सिन्हा और राजनाथ सिंह के नाम को लेकर भी चर्चाएं थी। हालांकि पार्टी कैडर में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता के चलते उन्हें सूबे का सीएम बनाया गया।

बता दें कि  गोरखधाम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे योगी का इस पद के लिए चुना जाना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था। हालांकि योगी की छवि राज्य में हिंदुत्व के पोस्टर ब्वाय के रूप में बन चुकी थी और बीजेपी ने इसका भी फायदा उठाया और उन्हें  उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया।