केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दोषमुक्त किए जाने से पार्टी का रुख सही साबित हुआ है। सिंह ने ट्वीट किया- विशेष सीबीआइ अदालत द्वारा शाह को क्लीन चिट दिए जाने की बात जान कर वह अत्यंत खुश हैं।

अदालत के फैसले से हमारा रुख सही साबित हुआ है। विशेष अदालत के फैसले पर भाजपा ने कहा कि सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह को दोषमुक्त किया जाना ‘सच्चाई की जीत’ है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि यूपीए शासन के दौरान सीबीआइ का दुरुपयोग किए जाने के लिए वह देश से माफी मांगे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शाह को आरोप मुक्त किए जाने के लिए ‘स्वतंत्र न्याययिक व्यवस्था’ की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष के विरुद्ध मामले आधारहीन थे और चिंता की बात यह है कि सीबीआइ ने इस मामले में अपना दुरुपयोग क्यों होने दिया। जेटली ने फेसबुक पर लिखा-‘सबूतों का विस्तार से विश्लेषण किए बिना, मीडिया ने सीबीआइ द्वारा दी गई जानकारी को ही रिपोर्ट किया। सीबीआइ की फाइल की वह एक महत्त्वपूर्ण नोटिंग मीडिया के लिए खबर नहीं थी जिसमें कहा गया था कि अमित शाह को फंसाना इसलिए जरूरी था ताकि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाया जा सके।’

उन्होंने इस बात पर राहत की सांस ली कि भारत में ‘स्वतंत्र न्याय प्रणाली’ ने सीबीआइ के वकीलों और सोहराबुद्दीन के भाई की बात सुनने के बाद शाह को दोषमुक्त किया जहां दोनों ने बरी करने संबंधी याचिका का विरोध किया था।