देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है। अमित शाह का ये रिकॉर्ड इतना खास है कि देश के पूर्व गृह मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और गोविंद बल्लभ पंत भी पीछे छूट गए। दरअसल अमित शाह को देश के गृह मंत्री के तौर पर कार्य करते हुए सबसे ज्यादा दिन काम करने का मौका मिला है। उन्होंने गृहमंत्री के रूप में 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं।

दरअसल 5 अगस्त यानी आज (मंगलवार) को एनडीए गठबंधन की संसदीय दल की बैठक हो रही थी। उसी दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए इस बात की जानकारी दी। अमित शाह 23 मई 2019 को देश के गृह मंत्री बने थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में देश के गृह मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी 2,256 दिन अपने पद पर रहे। जबकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1,218 दिन तक इस पद पर कार्य किया।

कई महत्वपूर्ण विधेयकों को कराया था पास

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के समय से देश के गृह मंत्री बने अमित शाह ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जिसमें 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 की समाप्ति की घोषणा सबसे प्रमुख मानी जाती है। इसके साथ ही इसी कार्यकाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पारित हुआ और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) शुरुआत हुई। देश के पूर्व गृह मंत्री गोविंद बल्लभ पंत 6 साल 56 दिन तक ने कार्यभार संभाला।

क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

गृह मंत्री बनने से पहले वो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने काम किया। साल 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब राजनाथ सिंह पार्टी देश के गृह मंत्री बने तो अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। उससे पहले नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शाह लंबे समय तक राज्य के गृह समेत कई मंत्रालयों के मंत्री रहे।