गृहमंत्री अमित शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए खास इंटरव्यू में रोजगार, आरक्षण, लोकसभा चुनाव के परिणाम, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे से जुड़े सवालों पर जवाब दिए। गृहमंत्री ने जहां एक तरफ बेरोजगारी के सवाल पर अपनी सरकारी योजनाओं को सामने रखते हुए जवाब दिया वहीं विपक्ष को लेकर भी कई बातें कहीं। गृहमंत्री ने इस दौरान कहा कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ रही है और वह पांचवे चरण के मतदान के साथ ही बहुमत हासिल कर चुके हैं। गृहमंत्री ने इस दौरान राहुल गांधी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। गृह मंत्री का यह इंटरव्यू इंडियन एक्सप्रेस की ओर से नीरजा चौधरी और राज कमल झा कर रहे थे।
सवाल : कांग्रेस की पैदल यात्राओं के बाद राहुल गांधी की छवि में बदलाव आया है, जनता का उनको लेकर नज़रिया बदला है?
इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा,”इसमें मेरे विचार का कोई महत्व नहीं है. मेरा मानना है कि जो व्यक्ति विचारशील है, गंभीरता से सोचता है, वह राष्ट्र द्वारा स्वागत के योग्य है।”
सवाल : संसद में चर्चा महत्वपूर्ण है लेकिन विपक्षी नेताओं को सदन से निलंबित कर दिया जाता है। एक चुनावी भाषण को लेकर राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसपर आप क्या कहेंगे?
गृह मंत्री ने कहा,”निलंबित किया गया क्योंकि वे (सांसद) सदन को चलने नहीं दे रहे थे। दूसरी बात अयोग्य घोषित किए जाने की है तो यह मामला कोर्ट से जुड़ा है। अगर कोर्ट ने उन्हें सज़ा दी है तो क्या उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा? जिस दिन कोर्ट ने उस ऑर्डर पर स्टे लगाया वह अगले ही दिन सदन में आ गए। कानून कानून है, वही कानून जिसे वह लाए हैं, हम नहीं।
विपक्ष पर क्या बोले अमित शाह?
जब गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया कि ‘आपने कहा है कि भारत के लोग तय करेंगे कि उन्हें किस तरह का विपक्ष चाहिए’ इसका क्या मतलब है? तब गृहमंत्री ने जवाब दिया और कहा,”यह स्वाभाविक है, विपक्ष में कौन होगा कितने लोग होंगे, इसका फैसला देश की जनता करेगी, यही हमारा संविधान कहता है।”
सवाल : आप 300 से ज़्यादा सीटों की बातें कर रहे हैं। इसका मतलब यह कि लोग विपक्ष चाहते ही नहीं हैं?
इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,”यह जनता को तय करने दीजिए कि जनता क्या चाहती है।”
सवाल : आपने पब्लिकली यह बात कही है कि भारत ‘कांग्रेस मुक्त होगा’ क्या यह देश के लिए अच्छा है?
गृहमंत्री ने कहा,”मैं जब भी कांग्रेस मुक्त भारत कहता हूं तो विचारधारा के संदर्भ में कहता हूं। लेकिन अब तो विचारधारा भी कांग्रेस में नहीं है।”
सवाल : क्या आप मानते हैं कि एक मजबूत विपक्ष देश के लिए जरूरी है?
हां, मैं ऐसा मानता हूं, लेकिन ये जनता तय करेगी। हम यह नहीं बना सकते। आप चाहें ऐसा हो जाए तो नहीं हो सकता।
