देश के गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक समझ से सभी परिचित हैं लेकिन उन्हें इतिहास की भी अच्छी जानकारी है। अमित शाह ने मंगलवार को महादेव सभागार में ओडिया स्वतंत्रता सेनानी बक्सी जगबंधु के जीवन पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक विद्रोही की एक विशेष स्क्रीनिंग में भारतीय इतिहास के बारे में बात की। शाह ने अपने इस शैली से अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों सहित कई लोगों को चौंका दिया।
अमित शाह ने ओडिया आइकन के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि अगर उनसे सलाह ली जाती तो वह धारावाहिक निर्माताओं को बक्सी जगबंधु के बारे में अधिक जानकारी दे सकते थे। अमित शाह ने शो का आनंद लिया और कलाकारों और क्रू के साथ कुछ हल्के पल भी बिताए। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काफी मदद की।
कार्यक्रम के दौरान जब टेली-सीरियल की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हेमल इंगले ने अपना परिचय दिया, तो अमित शाह ने उनसे पूछा कि वह कहां से हैं? जब हेमल इंगले ने कहा कोल्हापुर तो गृहमंत्री शाह बोल पड़े “मेरा ससुराल है कोल्हापुर।” गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भी सराहना की और फिल्म निर्माताओं को सलाह दी कि गुमनाम नायकों पर ऐसी और फिल्में और धारावाहिक सीरियल बनाए जाने चाहिए।
बता दें कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में हुए पंडित नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की जमकर तारीफ की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस शासन के दौरान कश्मीर घाटी को आतंक ने किस तरह से जकड़ लिया ये जानने के लिए ये फिल्म देखनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में कहा था कि ये फिल्म (कश्मीर फाइल्स) बहुत अच्छी है और सभी को इस फिल्म को देखना चाहिए।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देश में खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 250 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि फिल्म की लागत मूल्य करीब 25 करोड़ है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।