Amit Shah in Chandigarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। शाह ने हमें 100 में 85 नंबरों की उम्मीद थी, हालांकि 75 और 25 में फेल होकर भी खुश ऐसे हैं, मानों जीत गए। शाह ने अकेले बीजेपी को चुनाव में पूरे इंडिया ब्लॉक के बराबर सीटें मिली है।
अमित शाह ने कहा है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है, और अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एनडीए गठबंधन की 400 सीटें जीतने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन एनडीए 293 सीटें ही जीत सका, जबकि बीजेपी को अकेले बहुमत भी हासिल नहीं हुआ।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
लोकसभा चुनाव के दौरान ही हरियाणा में भी बीजेपी का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा था और पार्टी ने महज पांच सीटें जीती थीं। इसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल मोड में हैं। हरियाणा के ही अमित शाह हरियाणा के पंचकूला में बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पार्टी की राज्य में तीसरी बार सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी।
तीसरी बार हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार
अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने वाली है और वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। शाह ने दावा किया कि बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। शाह ने कहा कि इस बात में कोई संदेश नहीं होना चाहिए कि बीजेपी इस साल अक्टूबर से पहले होने वाले राज्य के लिए किसी भी पार्टची के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
सूत्र बताते हैं कि अमित शाह का मानना है कि पार्टी को राज्य में बैसाखी की जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव में अपनी हार को छिपाने की कोशिश कर रही है।
अमित शाह ने कहा है कि हमें 100 में से 85 अंकों की उम्मीद थी, लेकिन 75 अंक ही मिल पाए और कांग्रेस हमें फेल कह रहे हैं। उन्हें सिर्फ 25 अंक मिले हैं और वे खुद को पास कह रहे हैं। वे फेल होने के बाद भी खुद पास बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले जितनी सीटें लाई है उतनी पूरा विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया भी नहीं लाया है।