Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान को खराब मौसम के चलते बुधवार रात गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर उतारना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह (Amit Shah) को अगरतला जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान अगरतला हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। एटीसी सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विमान को गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट किया गया, जहां वह सुरक्षित उतरे।
गुवाहाटी में उतरा Amit Shah का विमान
अधिकारियों ने कहा कि घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उड़ान बुधवार रात अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी। एटीसी सूत्रों ने बताया कि विमान को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया जहां वह उतरा। गृह मंत्री को बुधवार रात अगरतला पहुंचना था और अगले दिन पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शंकर देबनाथ ने पीटीआई को बताया, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण नहीं उतर सके।” उन्होंने कहा कि विमान गुवाहाटी में उतर गया है और गृह मंत्री गुवाहाटी में ही रात बिताएंगे।
त्रिपुरा में BJP की जन विश्वास यात्रा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम अनुमंडल से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे अगरतला पहुंचेंगे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने संवाददाताओं से कहा, “जन विश्वास यात्रा अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करेगी और हमें खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री दोनों कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे।”
1000 किमी की दूरी तय करेगी BJP की रथयात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन विश्वास यात्रा का उद्देश्य 2018 से राज्य सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि यात्रा त्रिपुरा के सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा के दौरान कुल 100 रैलियां और रोड शो होंगे। यह जन विश्वास यात्रा 12 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा अंतिम दिन रथयात्रा में शामिल होंगे।