कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर बैन लगाने की मांग की थी। अब इस पर योग गुरु रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “आरएसएस कोई राजनीतिक दल नहीं है। अगर लड़ाई करनी है तो पीएम मोदी और अमित शाह से करो। उनसे लड़ाई होती नहीं है। उनको हरा नहीं पाते हैं।”
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में रामदेव ने कहा, “वो आरएसएस के ऊपर अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं। आरएसएस को मैं पिछले दो-तीन दशकों से करीब से देख रहा हूं। उसमें बहुत अच्छे और तपस्वी लोग हैं। हां ये जरूर है कि जिनके विचार भारतीयता से मेल नहीं खाते हैं। वो फिर इस तरह का कुछ एजेंडा चाहते हैं। आर्य समाज की तरह RSS भी एक राष्ट्रवादी संगठन है और इसके भीतर डॉ. हेडगेवार से लेकर सदाशिवराव गोलवलकर तक कई महापुरुषों ने तपस्या की है। आज भी लाखों संघ कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं। जब राष्ट्र-विरोधी ताकतें, सनातन विरोधी ताकतें RSS या किसी भी हिंदुत्ववादी ताकत का विरोध करती हैं, तो इसके पीछे उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा और स्वार्थ होता है।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले रामदेव?
योग गुरु बाबा रामदेव ने बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल हिमालयी व्यक्तित्व के सामने खड़ा होना मुश्किल होगा। बाबा रामदेव ने एएनआई से कहा, “बिहार में संघर्ष काफी तीव्र है, लेकिन मोदी जी का व्यक्तित्व हिमालय जितना ऊंचा है, कोई भी उनके सामने टिक नहीं सकता। मोदी जी की छवि, चरित्र और उनका योगदान एक दिव्य आशीर्वाद की तरह है, इसलिए स्वाभाविक रूप से, इस समय संतुलन उनके पक्ष में है। फिर भी, लोकतंत्र में चल रहा संघर्ष अच्छा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा ही लोकतंत्र को सुंदर बनाती है।”
ये भी पढ़ें: ‘मेरी निजी राय है कि RSS पर बैन लगा देना चाहिए’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
आर्य समाज एक बहुत ही तार्किक संगठन- बाबा रामदेव
आर्य समाज, सनातन और वैदिक संस्कृति के सवाल पर योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं, “आर्य समाज एक बहुत ही तार्किक, दार्शनिक और व्यावहारिक संगठन है जो कहता है कि इसमें कोई जातिवाद, ऊंच-नीच, भेदभाव या छुआछूत नहीं है। आज हम जो कुछ भी हैं, वह महर्षि दयानंद के इस दृष्टिकोण का परिणाम है कि एक किसान का बेटा देश का सबसे बड़ा योगी बन सकता है। बिना किसी दिखावे, आडंबर, पाखंड या अंधविश्वास के, आर्य समाज ने ऐसे व्यक्तियों का निर्माण किया।”
ये भी पढ़ें: दलितों पर अत्याचार के प्रति आंखें मूंदे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मल्लिकार्जुन खड़गे
