Amit Shah Angry on TMC MP in Loksabha: लोकसभा में शीतकालनी सत्र (Lok Sabha Winter Session) के दौरान बुधवार (21 दिसंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) लोकसभा (Loksabha) में ड्रग्स (Drugs) की समस्या को लेकर अपने विचार रखे। अमित शाह (Amit Shah) सदन में अपनी बात रख रहे थे कि इस बीच तृणमूल सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugat Roy) ने उन्हें बीच में ही टोक दिया जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह नाराज हो गए। दरअसल जैसे ही अमित शाह ने भाषण शुरू किया बीच में सौगत रॉय कुछ बोलने लगे जिसकी वजह से अमित शाह नाराज हो गए।
TMC MP को अमित शाह ने समझाया
अमित शाह ड्रग्स के मामले पर बोलने जा रहे थे तभी टीएमसी सांसद के टोकने पर रुक गए और कहा, ‘बीच में इस तरह से टोका टाकी करना ठीक नहीं है अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं आप बोलिए 10 मिनट अपनी बात। यह आपकी उम्र के लिए ठीक नहीं है और न ही आपकी सीनियरिटी के लिए आप विषय की गंभीरता को समझिए।’
जानिए Drugs के मुद्दे पर क्या बोले थे Amit Shah?
इसके बाद जब सदन के किसी नेता ने कहा कि गृहमंत्री जी नाराज क्यों होते हैं तो फिर इस पर अमित शाह ने कहा कि वो नाराज नहीं है बल्कि समझा रहे हैं। कई बार बड़ों को भी समझाना पड़ता है। शाह के इतना कहने के बाद ही सदन में टोका-टाकी बंद हो गई और वो अपने विषय पर फिर से बोलने लगे। अमित शाह ने इस दौरान इस बात पर खुशी जाहिर की इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एकजुट दिखाई दीं।
Drugs लेने वालों के प्रति रखे सहानुभूतिः Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान ये भी कहा कि जो लोग ड्रग्स लेते हैं वो विक्टिम होते हैं। इसलिए हमें ऐसे लोगों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए। और जो लोग ये ड्रग्स बेच रहे हैं और इसके नेटवर्क को मजबूत करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। अमित शाह ने इस दौरान ये भी कहा कि देश के हर राज्य ने केंद्र के साथ मिलकर ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए काम किया है।