scorecardresearch

पश्चिम बंगालः निकाय चुनावों में हिंसा पर अपने ही सांसद से मिली ममता को चेतावनी, बोले- इससे खराब होगी छवि

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी सांसद सौगत रॉय के बयान से पार्टी असहज स्थिति में आ गई है। दरअसल यह टीएमसी में नेताओं के समूह की सोच को भी दर्शाता है।

sougata roy, TMC
टीएमसी सांसद सौगत रॉय(फोटो सोर्स: PTI)।

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके ही पार्टी के सांसद सौगत रॉय ने हिदायत दी है। बता दें कि सौगत रॉय ने पार्टी आलाकमान को कहा है इससे पार्टी की छवि खराब होगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी। विपक्षी दलों द्वारा इस दौरान हुई हिंसा और धांधली का मुद्दा उठाया जा रहा है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने हिंसा को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है। रॉय ने कहा, “जिस तरह से पश्चिम बंगाल में नगरपालिका की वोटिंग हुई, वह हमारी पार्टी की छवि को धूमिल करेगा। लोग हम पर विश्वास करना बंद कर देंगे।” बता दें कि विपक्ष हिंसा की शिकायत वोटिंग के दिन से ही कर रहा है।

ऐसे में सौगत रॉय के बयान के पार्टी असहज स्थिति में आ गई है। यह टीएमसी में नेताओं के समूह की सोच को भी दर्शाता है जो इन 107 नगरपालिका के चुनाव से खुश नहीं हैं। सौगत रॉय ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में हिंसा की घटनाओं से बचना चाहिए था। इससे लोगों में टीएमसी को लेकर गलत संदेश जाता है।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, तो हम पर लोग विश्वास नहीं कर सकेंगे। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नगर निगम चुनाव से पहले यह कहकर हड़कंप मचा दिया था कि पार्टी इस दौरान हिंसा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगी। इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बता दें कि टीएमसी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा से बचने का निर्देश दिया था लेकिन इसके बाद भी विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग को हिंसा की 1,400 शिकायतें सौंपी गईं।

बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल में हुए नगर पालिकाओं के चुनाव के दौरान हिंसा के मामलों पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तरफ से आलोचना की गई थी। उन्होंने इस मामले में राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास को तलब किया था।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2022 at 09:55 IST