कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच तेलंगाना में शहर से दूर कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए अलग से कब्रिस्तान बनाया गया है। इतना ही नहीं यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालोंं के लिए पहले से ही कब्रें खोदकर रखी जा रही हैं। यह कब्रिस्तान फकीरमुला में है और शहर से 15 किलोमीटर दूर है। 50 एकड़ के इलाके में 10 एकड़ की जगह पर अलग से कोरोना वायरस के संक्रमितों के लिए कब्रिस्तान बनाया गया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ता ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के बाद कोरोना से मरने वाले लोगों को दफनाने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन औवैसी ने नया कब्रिस्तान बनाने का फैसला किया। यह कब्रिस्तान 10 एकड़ में फैला हुआ है।
उस शख्स न बातचीत में बताया कि रात को इमरजेंसी में कब्र खोदने वाला कोई नहीं मिलता है। ऐसे में पहले से ही कब्रें खोदकर रखी गई हैं। एक रात एक कोरोना संक्रमित का शव आया। कब्र खोदने के लिए जेसीबी वाले को बुलाया गया लेकिन जब उसे पता चला की शव कोरोना संक्रमित का है तो वह डरकर भाग गया। ऐसे में पहले से कब्र खोदकर रखनी पड़ती है। वह बताते हैं कि इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सारे नियम का पालन किया जाता है।
“Bodies were being abandoned, and the graves had to be dug with minimal protection.”
Telangana has built a new graveyard for COVID-only deaths on an empty land parcel far from the city.@BDUTT reports.
Watch: https://t.co/lg6mhj4t5k
Follow on IG: @themojostory.in pic.twitter.com/elOCYFPTto
— Mojo Story (@themojo_in) May 20, 2020
बता दें कि तेलंगाना में कोरोना के तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,634 मामले हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंच गई है। एक दिन में 140 लोगों की मौत के साथ ही अब देश में कुल 3303 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं।
करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।