Operation Sindoor: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर और 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा ओसामा बिन लादेन की हत्या के बीच समानताएं बताईं। साथ ही कहा कि अमेरिका ने ऐसे ही पाकिस्तान में घुसकर लादेन को मारा था। धनखड़ ने ऑपरेश सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सीमा पार की गई भारत की कार्रवाई बताया।

धनखड़ ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए 11 सितंबर के हमलों के मास्टरमाइंड को खत्म करने के लिए 2 मई 2011 को पाकिस्तान में की गई अमेरिकी कार्रवाई का जिक्र किया।

बिन लादेन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक वैश्विक आतंकवादी जिसने अमेरिका के अंदर 11 सितंबर के हमलों की योजना बनाई, निगरानी की और उसे अंजाम दिया, उसके साथ अमेरिकी सेना ने ‘इसी तरह’ निपटा।”उन्होंने कहा कि भारत ने यह कर दिखाया है। और दुनिया को यह पता चल गया है।

उपराष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में “नया वैश्विक मानक” बताया। उन्होंने कहा कि शांति की भावना को बनाए रखते हुए, आतंकवाद पर प्रहार करना ही उद्देश्य रहा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका, 15 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, नए दल का किया गठन

उपराष्ट्रपति के अनुसार, यह पहला मौका था जब भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ों को निशाना बनाकर सटीक हवाई हमले किए। उन्होंने दावा किया कि हमले इतनी सटीकता से किए गए कि केवल आतंकवादियों को ही नुकसान पहुंचा।

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हु धनखड़ ने इसे 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे घातक आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम त्रासदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से एक सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि वे खोखले शब्द नहीं थे। दुनिया को अब एहसास हो गया है।

यह भी पढ़ें-

शशि थरूर के नाम से ‘अपने’ क्यों नाराज? मोदी सरकार के दांव से कांग्रेस में सिरफुटौव्वल

‘आतंक के जरिये इस्लामिक शासन स्थापित करने की रची थी साजिश…’, NIA ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार