लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी आज नए अंदाज में नजर आए हैं। पिछले कई दिनों से आंबेडकर विवाद चल रहा है। इसी दौरान राहुल-प्रियंका समेत सभी कांग्रेसी सांसद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। विरोध के दौरान राहुल और प्रियंका ने बाबा साहब भीमराम आंबेडकर के प्रतीक के तौर पर नीले रंग में नजर आ रहे हैं। जहां प्रियंका ने नीली रंग की साड़ी पहनी हैं। वहीं राहुल गांधी नीले रंग के टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।
नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद से ही कांग्रेस समेत सभी विपक्ष दल हमलावर हैं। कांग्रेस इस मुद्दों को नैरेटिव खड़ा करने में जुटी है। इसी कड़ी में राहुल और प्रियंका नीले रंग के कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
नीला रंग बहुजन आंदोलन का प्रतीक
दरअसल नीला रंग बहुजन आंदोलन का प्रतीक माना जाता है। बहुजन आंदोलनों से जुड़े नेता नीले रंग का प्रयोग करते हैं। ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले रंग से बड़ा संदेश देने की कोशिश में हैं। संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जय भीम-जय भीम के नारे भी लगाए गए।
‘अंबेडकर’ पर क्यों मचा बवाल? क्यों अमित शाह के पीछे पड़े विपक्षी दल, मायावती का भी आया बयान
दरअसल 17 नवंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि आज कल बाबा साहब आंबेडकर का नाम लोग फैशन की तरह ले रहे हैं। हर बात में आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर लिया जाने लगा है। इतना ही नाम अगर अपने भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता। गृहमंत्री के इसी बयान के बाद विपक्षी दल शाह पर हमला बोलते हुए संसद में प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी सांसद भी संसद परिषर में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने बाबा साहब का हमेशा अपमान किया है। बाबा साहब को कांग्रेस ने चुनाव हरवाया था। पढे़ं आंबेडकर को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला