पूर्व सपा नेता अमर सिंह के लगातार हमलों के बावजूद एक्टर अमिताभ बच्चन काफी वक्त से खामोशी बरतते आए हैं। हालांकि, अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। अमर सिंह ने एक दिन पहले दावा किया था कि बच्चन ने उन्हें ‘चेतावनी’ देते हुए कहा था कि वे उनकी पत्नी को अपनी पार्टी में मत लें। इस बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने गुरुवार को कहा कि अमर सिंह जो भी कहना चाहें वे कह सकते हैं क्योंकि उनका हक बनता है।
READ ALSO: अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विद्या बालन की TE3N का फर्स्ट लुक जारी, देखें Photos
अमिताभ ने कहा, ”वे एक दोस्त हैं। वे जो चाहें कह सकते हैं क्योंकि उनका हक बनता है।” किसी वक्त अमर सिंह बच्चन परिवार के बेहद करीब माने जाते थे। हालांकि, हाल के सालों में दोनों के बीच तल्खी आ गई। जहां अमिताभ सार्वजनिक तौर पर अमर सिंह पर चर्चा करने से बचते रहे हैं, वहीं अमर सिंह कई बार अमिताभ और उनके परिवार पर हमला बोल चुके हैं।
READ ALSO: अमर सिंह ने मोदी को बताया ईमानदार PM, अमिताभ के सवाल पर बोले- जया बच्चन से था विवाद
क्या कहा था अमर सिंह ने?
एक हिंदी फिल्म के लॉन्च के मौके पर अमर सिंह ने दावा किया कि अमिताभ नहीं चाहते थे कि वे उनकी पत्नी जया को पार्टी में लें। सिंह के मुताबिक, अमिताभ जया के कथित ‘अस्थिर बर्ताव और आदतों’ की वजह से ऐसा चाहते थे। अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने अमिताभ के सुझाव को नहीं माना।