नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट्स में तीखी बहस का दौर जारी है। कांग्रेस के प्रवक्ता भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं पर लगातार निशाना साध रहे हैं और उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने पार्टी के प्रवक्ता रहे राजीव त्यागी की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि संबित पात्रा ने उनके देहांत से पहले क्या-क्या नहीं कहा था।
आलोक शर्मा ने न्यूज24 के शो ‘राष्ट्र की बात’ के दौरान कहा, “हम सब पैनलिस्ट को यह याद करना चाहिए कि राजीव त्यागी को संबित पात्रा ने उनके देहांत से पहले क्या कहा था, वो भी हिंदू था, वो भी तिलक लगाता था। संबित पात्रा ने उनको क्या नहीं कहा था। किसी ने एफआईआर कराई थी क्या? नहीं की। ये विश्व गुरु नहीं, विष गुरु बनाना चाहते हैं।”
इस पर एंकर मानक गुप्ता ने आलोक शर्मा को टोकते हुए पूछा, “बूंदी वाले मौलाना पर एफआईआर क्यों नहीं हुई और आप कह रहे हैं कि वीडियो भी नहीं देखा है आपने? सब जगह वीडियो वायरल हो रहा है।” इस पर आलोक शर्मा ने कहा, “नहीं देखा मैंने, अगर ऐसा है और यह सच है तो इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए।”
पिछले दिनों राजस्थान के बूंदी में एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मौलाना को भड़काऊ भाषण देते देखा जा सकता है। नुपूर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर भड़के मौलाना ने प्रशासन को चेतावनी भी दी थी। मौलाना के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर विहिप नेता विनोद बंसल ने सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
बता दें कि राजीव त्यागी का निधन 12 अगस्त 2020 को हुआ था। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई थी। निधन से कुछ समय पहल तक वह एक न्यूज चैनल पर डिबेट शो में मौजूद थे। इसी शो के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी और बाद में उनकी मौत हो गई थी।