India S-400 Missile System: पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के 15 ठिकानों पर मिसाइल अटैक की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारत के सुदर्शन चक्र के आगे उसकी सारी मिसाइल फेल हो गईं और उसकी अंतराष्ट्रीय बेइज्जती हुई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने मिसाइल के जरिए भारत के अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में हमले की कोशिश की थी।

भारत ने पाकिस्तान का एयर सिस्टम उड़ाया

अब खबर है कि पाकिस्तान का एक भी अटैक कामयाब नहीं हुआ है, भारत ने जो S-400 सिस्टम लगा रखे थे, उन्होंने सभी मिसाइलों को न्यूट्रलाइज कर दिया है। पाकिस्तान ने कोशिश जरूर की थी कि वो देर रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाने पर लेगा, बड़ा नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया। इसके उलट पाकिस्तान का लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम उड़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबाह यह बड़ी कार्रवाई हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर की LIVE UPDATES

अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह किया गया था। इसमें जैश से लेकर लश्कर तक के टारगेट बर्बाद कर दिए गए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो बताया है कि कम से कम 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

भारतीय सेना ने बताया कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने कहा कि जिन नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच PoK में हैं। सेना ने बताया कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने की इन शहरों पर हमला करने की कोशिश