Sajid Rashidi Claims He voted for BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार को समाप्त हो गई। अब वोटों की काउंटिंग आठ फरवरी को होने वाली है। इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में उन्होंने पहली बार भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘दोस्तों मैंने वोट कर दिया है। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसके लिए। मैंने यह वोट किसको किया है यह सुनकर आपको बहुत ही हैरानी होगी। मैंने अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया है। जिंदगी में पहली बार मैंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है। क्यों किया है इसके पीछे बहुत सारे कारण है। अब तक मुसलमानों पर यह आरोप लगता रहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मुसलमान वोट करते हैं। लेकिन मैने यह वोट इसलिए किया आज दिल्ली के अंदर बीजेपी जीते। इसके और भी कई सारे कारण हैं।’
बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी के बीजेपी को वोट देने के दावे के बाद अमित मालवीय ने पोस्ट में लिखा, ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था। यह कोई अकेला मामला नहीं है, और तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों को चिंता होनी चाहिए अगर मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें।’
एग्जिट पोल्स में बन रही बीजेपी की सरकार
बुधवार को ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने जा रही है, जबकि सत्तारूढ़ आप पीछे रह जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है। एग्जिट पोल ने बीजेपी की जीत के अंतर के बारे में अलग-अलग भविष्यवाणी की। एक पोल ने कहा कि पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है। दो पोल ने आप की जीत की भी भविष्यवाणी की। बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणी की। दिल्ली एग्जिट पोल नतीजे लाइव