Rekha Gupta Delhi Chief Minister: बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है। रेखा गुप्ता ने सियासी करियर की शुरुआत अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जरिए की थी। बुधवार को जैसे ही बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को अपना नेता चुना, कांग्रेस पार्टी की नेता अलका लंबा ने एक उनके साथ अपनी एक तीस साल पुरानी फोटो शेयर की।

अलका लांबा ने रेखा गुप्ता के साथ जो फोटो शेयर की है, वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ शपथ कार्यक्रम की है। X पर फोटो शेयर कर अलका लांबा ने लिखा, “1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी- मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं। दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की माँ यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित।”

इसके अगले साल 1996 में रेखा गुप्ता डूसू की अध्यक्ष चुनी गईं।

शपथग्रहण से पहले रेखा गुप्ता से मिलीं स्वाति मालीवाल, जानें दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

‘वो RSS की कट्टर समर्थक थीं’

स्टूडेंट लीडर के तौर पर अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अलका लांबा ने कहा कि उन दोनों के बीच वैचारिक मतभेद थे लेकिन दोनों ने मिलकर डीयू कैंपस में महिला सेफ्टी और सुरक्षा को लेकर काम किया। उन्होंने कहा, “मैं गांधीवादी थी और वो RSS की कट्टर समर्थक थीं… हमारे बीच वैचारिक मतभेद होते थे लेकिन हम दोनों 20 साल के थे और हमें कॉलेज और राजनीति दोनों में संतुलन बनाना था… और हमारे पास सिर्फ एक साल था।”

उन्होंने आगे कहा, “तब हमारे पास मोबाइल फोन या सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था… जब मैंने उनका नाम सुना, मैंने अपनी पुरानी एल्बम निकाली और तस्वीरें खोजीं।” 

रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए अलका लांबा ने कहा, “मैं रेखा गुप्ता को राजनीति में बढ़ते देखकर खुश हूं। वह पहली बार लड़ीं और एक मिनिस्टर बन गईं… वह संघ की जमीनी समर्थक हैं और उनका भरोसा और विश्वास आज फलित हुआ है… वह बहुत मेहनती कार्यकर्ता हैं… उनके सामने पहली बार विधायक और मुख्यमंत्री के तौर पर कई चैलेंज होंगे।”

यह भी पढ़ें: पूरी तरह जर्जर हो चुकी है दिल्ली! मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने हैं ये 7 पहाड़ जैसी चुनौतियां