भारत सरकार के कड़े विरोध के बावजूद चीन ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (POK) में हाइड्रोपावर डैम बनाने के प्रोजेक्‍ट को हरी झंडी दे दी है। डैम बनाने का काम चीन की सबसे बड़ी कंपनी ‘थ्री गॉर्जेस कॉर्पोरेशन’ को दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर पीओके में मेगा डेम बनाने के बारे में जानकारी दी। कोहला हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फराबाद में झेलम नदी पर करीब 15 करोड़ रुपए की मदद से यह डैम बनाया जाना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी जो डैम बनाएगी, उससे 1100 मेगावॉट बिजली बनाई जाएगी।

Read Also: चीन ही नहीं, समंदर में पाकिस्‍तान भी पेश कर रहा कड़ी चुनौती, जानिए अब क्‍या करेगा भारत?

‘थ्री गॉर्जेस कॉर्पोरेशन’ ने चीन में यांग्ट्जी नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डेम बनाया है। यहां से 22,500 मेगावॉट बिजली का प्रोडक्शन होता है। दूसरी ओर पीओके में चीन के प्रोजेक्ट पर भारत ने सख्‍त नाराजगी जताई है। दूसरी ओर चीन ने सफाई दी है कि POK प्रोजेक्ट पूरी तरह से कमर्शियल है। इसका भारत-पाक के बीच चल रहे कश्‍मीर मसले से कोई लेना-देना नहीं है।

Read Also: शी बोले, पाकिस्तान चीन का ‘भरोसेमंद’ दोस्त

कोहला डेम चीन और पाकिस्तान के बीच हुए इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। इसमें काराकोरम हाई-वे को बड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत यहां रेलवे लिंक, एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट डिवेलप किए जाएंगे। पीओके द्वारा चीन के शिनजियांग स्थित काश्‍गर सिटी को पाकिस्तान के ग्वादर एयरपोर्ट से जोड़ने की भी तैयारी है।