सोमवार दोपहर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एक ड्रोन उड़ता नजर आया। अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन उड़ने की सूचना मिलते ही मंडावली थाने में हड़कंप मच गया। सूचना पर तुरंत अक्षरधाम पहुंची पुलिस ने वहां से एक महिला को ड्रोन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह महिला बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से एक फोटोग्राफर है। पुलिस ने इसके पास मौजूद ड्रोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दिल्ली पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे अक्षरधाम मंदिर के स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर के पास एक महिला ड्रोन उड़ाती देखी गई है।

सूचना मिलने पर मंडावली पुलिस स्टेशन की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और बांग्लदेशी महिला को डिटेन कर लिया। दिल्ली पुलिस ने उस महिला के पास मौजूद ड्रो भी जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले भी मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया है। उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।