लगातार चुनावी असफलताओं का सामना करने के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) एक नए संगठनात्मक ढांचे के साथ फिरसे मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। सपा ने अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा से मुकाबला करने के लिए ट्रेनिंग देने का भी प्लान बनाया है। यह ब्लॉक से लेकर लोकसभा के क्षेत्रों तक किया जाएगा। 

इस खास मकसद के साथ समाजवादी पार्टी  ने वरिष्ठ नेताओं को उनके लोकसभा क्षेत्रों में बूथ समितियों फिरसे बनाने का काम सौंपा है। ऐसे कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की भी तैयारी की जा रही है जो लंबे समय से शांत दिखाई दे रहे हैं।

क्या है नई योजना? 

अपोइंट किए गए इन प्रभारियों को प्रत्येक जोन में नया संगठनात्मक ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम छह जोन होंगे और हर जोन को छह सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर इकाई 10-12 बूथ इकाइयों की देखरेख करेगी। फील्ड वर्क के दौरान इन लोकसभा प्रभारियों को गांवों और शहरी इलाकों में कार्यकर्ताओं और जनता से भी संवाद करना होगा। 

पार्टी नेताओं ने क्या बताया?

इन प्रभारियों को 5 जून तक अपना काम पूरा करना है।  ताकि इसके बाद ट्रेनिंग कैंप  शुरू हो सके। ट्रेनिंग कैंप का आयोजन दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों के युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के ग्रुप्स में किया जाएगा। पार्टी के एक नेता ने कहा, “अखिलेश यादव और अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, शासन में भाजपा सरकार की विफलता आदि के बारे में शिक्षित करेंगे।”

पार्टी के इस नए प्लान को लेकर पूर्व मंत्री और कैराना लोकसभा प्रभारी सुधीर पंवार ने कहा, ‘सपा जन आधारित पार्टी है. लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालत में राजनीतिक मामलों पर अपनी विचारधारा को सामने रखने के लिए पार्टी को एक नए तरीके से सामने आने की जरूरत है, इसीलिए पार्टी के भीतर कई बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है’। 

समाजवादी पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि सपा एक जन-आधारित पार्टी है जो मतदाताओं के बीच कोई अंतर नहीं करती है, यूपी के बदले राजनीतिक हालत के मुताबिक  हम संगठन के ढांचे को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं’

रायबरेली और अमेठी में भी तैनात किए गए हैं प्रभारी 

लोकसभा क्षेत्रों में जहां ऐसे प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, उनमें अमेठी और रायबरेली शामिल हैं,  जहां सपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को “वॉकओवर” दिया था। विधायक इंद्रजीत सरोज रायबरेली के साथ-साथ कौशांबी और प्रतापगढ़ के प्रभारी हैं। अमेठी में पार्टी ने पूर्व एमएलसी सुनील साजन और आनंद भदौरिया और पूर्व विधायक अरुण वर्मा को तैनात किया है.