समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और उसके यूपी में मौजूदा सभी सांसदों पर करारा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सीट को छोड़कर अपने सभी मौजूदा सांसदों का टिकट काटेगी। अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी पीडीए की ताकत से डर गई है, और इसीलिए उसने सभी सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीजेपी यूपी की एक सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर पुराने सांसदों के टिकट काट देगी. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी के सभी मौजूदा सांसद जनता से दूर नजर आते हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

अखिलेश यादव ने इस दौरान यूपी की जिस एक सीट को छोड़ा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही बताई जा रही है। हालांकि अखिलेश ने यह भी दावा किया है कि उस एक सीट से आने वाले सांसद, यानी वाराणसी से सांसद पीएम मोदी भी अपने लिए ज्यादा सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने लिए नए प्रत्याशियो की तलाश कर रही है, क्योंकि मौजूदा सांसदों ने केवल अपनी जेबें ही भरी हैं।

PDA की जागी ताकत

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यूपी की जनता करारा जवाब देनी वाली है। इसी डर के चलते बीजेपी अपने लिए नए प्रत्याशी तलाश कर रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी मौजूदा सांसदों के टिकट इसलिए भी काटने वाली है, क्योकि वह यूपी में पीडीए की ताकत से डर गई है।

अखिलेश ने गठबंधन की ताकत बताने के लिए एक नारा भी दिया। उन्होंने लिखा, “अब PDA की ताकत जागी, छोड़ के यूपी बीजेपी भागी।” बता दें कि 30 जनवरी को ही अखिलेश यादव ने यूपी की 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान किया था। इसके जरिए उन्होंने यूपी में सपा के मजबूती से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था।

गठबंधन पर फंसा है पेंच

हालांकि यूपी में इंडिया गठबंधन को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अखिलेश ने कांग्रेस को 11 और राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीटें देने का ऐलान किया था। दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी भी सीटों को लेकर नाराजगी जताई और कहा है कि सपा के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है।