गुरुवार को किसान संगठनों ने किसान आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान किया। किसान संगठनों के ऐलान के बाद दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा प्रदर्शन ख़त्म हो जाएगा और 11 दिसंबर से किसान अपने अपने घरों की तरफ वापसी करेंगे। किसान आंदोलन ख़त्म होने पर विपक्षी दलों ने भी ख़ुशी जताई। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे होठों पर मुस्कान है लेकिन आंखें नम हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर विपक्ष का फर्ज निभाया होता तो बिल पास ही नहीं होता ।
किसान आंदोलन ख़त्म होने के ऐलान के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह ऐतिहासिक आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है। अब समय आ गया है कि MSP को क़ानूनी रूप दिया जाए। बहुत मांगों को सरकार ने लिखित रूप से स्वीकार किया है, उसपर सरकार की क्या नज़र रहती है, उसपर हमारी नज़र रहेगी। हमारे होठों पर मुस्कान है लेकिन आंखें नम हैं।
वहीं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने किसान आंदोलन समाप्त होने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अकाली सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि ये 378 दिन का जो किसान आंदोलन चला है, सबसे पहले संसद में इस्तीफा शिरोमणि अकाली दल ने दिया था। अगर हमारी बात सुन ली गई होती तो 700 लोगों की जान नहीं जाती। कांग्रेस पार्टी ने अगर विपक्ष का फर्ज निभाया होता तो शायद ये बिल पास ही नहीं होते।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वीडियो ट्वीट कर किसान आंदोलन की वापसी पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में लिखा गया कि किसानों के सत्याग्रह को सलाम, विजय सत्य की होनी थी, हुई है… लेकिन अभी संघर्ष बाकी है… MSP भी लेके रहेंगे… अन्याय अब नहीं सहेंगे… साथ हैं, साथ रहेंगे… जय किसान! इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया कि अपना देश महान है, यहां सत्याग्रही किसान है! सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को सरकार की तरफ से किसान नेताओं को आंदोलन ख़त्म करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। जिसके बाद किसान नेताओं ने प्रस्ताव को लेकर आम सहमति बनाते हुए आंदोलन ख़त्म करने की घोषणा की। सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में एमएसपी गारंटी के लिए कमेटी बनाने, आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने, मृतक किसानों के परिवारजनों को मुआवजा देने की बात कही गई।