Operation Sindoor: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के तुरंत बाद तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘यह उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके बजाय, पिछले पखवाड़े के दौरान, पाकिस्तान ने इनकार किया है और भारत के खिलाफ झूठे अभियान चलाने का आरोप लगाया है।’

बयान में कहा गया है, ‘भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे नपे-तुले, जिम्मेदाराना और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।’

इससे पहले, सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओवल ऑफिस में प्रवेश करते ही उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई।

LIVE: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर Indian Army की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक, हाई अलर्ट पर इंडियन एयरफोर्स

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।’

बता दें, भारत द्वारा यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जहां पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें-

एअर इंडिया ने इन शहरों के लिए आज दोपहर 12 बजे तक उड़ानें की रद्द, यात्रा से पहले चेक करें डिटेल

आतंकी ठिकानों पर IAF की एयर स्ट्राइक से सहमा पाकिस्तान, LoC पर की गोलीबारी तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब