राजनीति में कब कौन किस से हाथ मिला ले कुछ कहा नहीं जा सकता। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के विरोधी माने जाने वाले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन दे दिया। इसके अगले दिन उनके पिता अजय चौटाला को दो हफ्तों का फरलो मिल गया। जिसके बाद यूजर्स इसे भाजपा और जेजेपी के गठबंधन से जोड़कर देखने लगे और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अजय चौटाला को फरलो मिलते ही यूजर्स राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव से अनुरोध करने लगे कि वे भी जेजेपी की तरह भाजपा का समर्थन कर दें ताकि छठ पूजा से पहले लालू भी जेल से बाहर आ जायें।
हालही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई थी। जिसके बाद दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा के समर्थन से भाजपा ने हरियाणा में सरकार गठन का दावा पेश किया है। भाजपा के दावा पेश करने के कुछ घंटों बाद अजय चौटाला को फरलो मिल गया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी को ट्वीट कर लिखा “हम बिहारी होने के नाते तेजस्वी जी से अनुरोध करते है की आप भी भाजपा का समर्थन करने का आज ही एलान कर दीजिये कल आप के पिता लालू प्रसाद यादव जी भी घर आ जायेंगे।”
लालूवादी ऐसी बातें नहीं करते। मिट जायेंगे लेकिन फ़िरक़ापरस्त ताकतों से आख़िरी साँस तक लड़ते रहेंगे। जो झुक गया वो लालू क्या? हर कोई कुर्सीवादी नीतीश कुमार की तरह गिरगिट नहीं है। #LearnFromLalu https://t.co/PSlZFu0VbI
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 26, 2019
यूजर के अनुरोध पर राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक अकाउंट ने ट्वीट कर लिखा “लालूवादी ऐसी बातें नहीं करते। मिट जायेंगे लेकिन फ़िरक़ापरस्त ताकतों से आख़िरी साँस तक लड़ते रहेंगे। जो झुक गया वो लालू क्या? हर कोई कुर्सीवादी नीतीश कुमार की तरह गिरगिट नहीं है।” पार्टी के इस ट्वीट पर कई राजद समर्थक और ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी। एक ने लिखा “अब शायद लोगो को समझ में आ गया होगा की लालू यादव जी का जेल जाने की वजह घोटाला नहीं, भाजपा से समझौता न करना हैं, अगर भाजपा के सामने झुक जाते तो आज बाहर होते, पर क्या हैं न कि हर कोई चौटाला नहीं होता जो जनता के विश्वास का गला घोंट दे..!”
बता दें दुष्यंत भाजपा को समर्थन को लेकर शुक्रवार को अपने दस विधायकों से मुलाकात से कुछ समय पहले जेल में अपने पिता से मिले थे। वह रविवार को मनोहर लाल खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक, अजय चौटाला को दो सप्ताह के लिए फरलो दिया गया है और यह उसी दिन से शुरू हो जाएगा जिस दिन वह जेल परिसर से बाहर निकलेंगे। अजय चौटाला अपने पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं। 2013 में अजय, उनके पिता, दो आईएएस अधिकारियों समेत 53 अन्य लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले तथा अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था।