कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शीघ्र ही भारत न्याय यात्रा करने जा रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर हर पार्टी के नेता निशाना साध रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ( एआईयूडीएफ) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर सवालों की झड़ी लगा दी।
बारपेटा में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, कांग्रेस सरकार ने कहा था कि हम यह करेंगे, हम यह कर देंगे। डिटेंशन कैंप किसने बनाया? डी -वोटर का मुद्दा किसने उठाया? एनआरसी की समस्या किसने पैदा की?’
उन्होंने कहा कि ये सब तरुण गोगोई के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार ने किया। इससे पहले प्रफुल्ल महंत की सरकार ने एक लाख डी- वोटर बनाए, लेकिन तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक साल के भीतर पांच लाख डी- वोटर बनाए।
एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, ”बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती। हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं। अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी रहे हैं राम मंदिर के ‘अभिषेक’ समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वह प्रार्थना में भी भाग लेंगे। बदरुद्दीन अजमल, ओवैसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है।