आज देश के पहले पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 144वीं जयंती है। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल के जन्मदिन के मौके पर पिछले 60 से भी ज्यादा वर्षों से ऑल इंडिया रेडियो (AIR) उनकी याद में एक घंटे का स्मारक व्याख्यान चलता था। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। इस वर्ष सार्वजनिक प्रसारक ने अपनी योजनाओं को बदल दिया है।

द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम डेल्ही कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक, 1955 से लेकर अबतक एआईआर भारत के पहले सूचना और प्रसारण मंत्री की स्मृति में वार्षिक सरदार पटेल व्याख्यान की मेजबानी करता था। इस लेक्चर को आमतौर पर पहले रिकॉर्ड कर लिया जाता था और फिर 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता था। पिछले तीन लेक्चर एनएसए अजीत डोभाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अरुण जेटली ने रिकॉर्ड किए थे। लेकिन इस साल ऐसा कोई लेक्चर नहीं होगा उसके बदले एक प्रसारण होगा।

इस प्रसारण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गुरुवार को दिये जाने वाले भाषणों के अंश, पीएम मोदी द्वारा हालही में की गई मन की बात और आकाशवाणी के नए गीत एक भारत श्रेष्ठ भारत से एक खंड शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर केवाड़िया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम ने यहां उपस्थित सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का भी निरीक्षण किया। पीएम ने एकता परेड को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा के पास आकर उर्जा मिलती है। बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, “महान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि। देश के प्रति उनका योगदान स्मरणीय है।” साल 2014 से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेते हैं।