Lahore Air Pollution Crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर शहर में अभी भी हवा बेहद जहरीली है। हालात को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि लाहौर में आने वाले दिनों में धुंध और बढ़ सकती है। इस धुंध की वजह से स्थानीय लोगों को सेहत संबंधी काफी दिक्कतें हो रही हैं। बड़ी संख्या में लोग जिनमें बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा हैं, उन्हें अस्पताल जाना पड़ रहा है। हालांकि मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 609 रहा लेकिन अभी भी यह बेहद खतरनाक स्तर पर है।
पाकिस्तान के पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि 6 से 8 नवंबर तक AQI 600 से 700 के बीच रहेगा। 4 नवंबर को लाहौर का AQI 1173 तक पहुंच गया था।
पंजाब सरकार ने उठाए सख्त क़दम
लाहौर में प्रदूषण के कारण हालात इस कदर खराब हैं कि वहां के सभी प्राइमरी स्कूलों को 9 नवंबर तक बंद करने का आदेश पंजाब सरकार को देना पड़ा था। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तरों से कहा गया था कि वे अपने 50% एम्प्लॉई को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहें। लाहौर में जबरदस्त धुंध को देखते हुए ग्रीन लॉकडाउन भी लागू किया है।
पाकिस्तान की पंजाब सरकार की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। मरियम ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा है कि यह सही समय है जब भारत और पाकिस्तान और विशेष रूप से सीमा के दोनों ओर की पंजाब सरकार स्मॉग के मामले में एक ज्वाइंट प्लान तैयार करें।
मरियम के कहने का मतलब साफ था कि हमें इस मुसीबत से निपटने के लिए मिलजुल कर काम करना होगा।
1900 तक पहुंच गया था AQI
लाहौर कुछ दिन पहले तब दुनिया भर में चर्चा में आ गया था जब लाहौर में AQI 1900 तक पहुंच गया था। तब मरियम औरंगजेब ने कहा था कि भारत की ओर से आने वाली हवाएं लाहौर में प्रदूषण बढ़ा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बातचीत में मरियम औरंगजेब ने स्मॉग डिप्लोमेसी की बात की। उन्होंने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान- दोनों के पंजाब के लिए एक राष्ट्रीय आपदा है और जब वह यह कहती हैं कि भारत से आने वाली हवाओं की वजह से लाहौर में प्रदूषण बढ़ रहा है तो ऐसा कहना राजनीतिक नहीं है।
मरियम ने कहा कि हमें स्मॉग के मुद्दे पर मिलजुल कर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखेगी और इसके बाद आगे भारत के विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखा जा सकता है।
Lahore Pollution: लाहौर में 1900 पहुंचा AQI, मरियम औरंगजेब बोलीं- इसके लिए भारत जिम्मेदार
मरियम औरंगजेब ने कहा कि आंकड़ों से यह पता चलता है कि अक्टूबर से दिसंबर के अंत तक जब धान की कटाई का वक्त होता है, हवा की दिशा और मौसम भी बदलता है, भारत में दिवाली मनाई जाती है तो इस इलाके में धुंध छा जाती है और यह सब खत्म होने के बाद पूरे इलाके में धुंध छा जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हवा की दिशा बदलती है, लाहौर में AQI 200 या उसके आसपास तक गिर जाता है।
मरियम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को सुपरसीडर मशीनें बांट रही है और सरकार के निर्देशों की मुखालफत करने वालों की गिरफ्तारियां भी कर रही है।
दिल्ली में भी हवा ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली में AQI 358 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है और सुबह के वक्त इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। रात में विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह गई थी।
स्मॉग से लड़ना इतना आसान नहीं है फिर भी पाकिस्तान की पंजाब सरकार और भारत में भी स्थानीय सरकारें इस दिशा में लगातार कदम उठा रही हैं। भारत में इस बार पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों के द्वारा की गई सख्ती का असर दिखा है और पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है।
इसे लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने किसानों पर मुकदमे दर्ज किए हैं और उन्हें जागरूक किया है कि पराली जलाने से लोगों की सेहत पर खराब असर पड़ रहा है।