लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि हर मां अपने बच्चे के जहरीली हवा में पलने की पीड़ा बताती है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “हर मां मुझसे एक ही बात कहती है: उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थक चुकी हैं, डरी हुई हैं और गुस्से में हैं। मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप कैसे खामोश रह सकते हैं? आपकी सरकार तुरंत कार्रवाई की जरूरत क्यों नहीं समझती, न योजना है और न ही जवाबदेही।”

राहुल गांधी ने इसी पोस्ट में आगे कहा कि देश को वायु प्रदूषण जैसे गंभीर स्वास्थ्य संकट पर तत्काल और विस्तृत संसदीय बहस की जरूरत है, साथ ही एक “सख्त और लागू किए जाने योग्य एक्शन प्लान” की भी जरूरत है। राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि बच्चों को बहाने नहीं, साफ हवा चाहिए।

यह भी पढ़ें: पराली जलाने की घटनाओं में भारी कमी, फिर भी दिल्ली-NCR की हवा ‘दमघोंटू’ कैसे? आंकड़ों में समझें

दिल्ली में आज कितना है AQI?

दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के के अनुसार, दिल्ली के कुल 20 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 18 जगह AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली पिछले 14 दिन से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है।

खराब और बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले शहर- 27 नवंबर 2025 @ शाम 4 बजे

बहुत खराब AQI (301-400)

क्रम संख्याशहरAQI
1नोएडा391
2ग्रेटर नोएडा<td>381
3दिल्ली377
4मानेसर368
5गाजियाबाद358
6धारूहेड़ा350
7भिवाड़ी349
8हापुड़344
10सोनीपत331
11रोहतक329
12गुरुग्राम317
13चरखी दादरी317
14मेरठ308
15भिवानी301

खराब AQI (201-300)

क्रम संख्याशहरAQI
1पीथमपुर291
2बागपत287
3देवास280
4सूरत277
5नंदेसरी273
6बुलंदशहर269
7मुजफ्फरनगर266
8भुवनेश्वर260
9धौलपुर259
10अमरावती258
11कटक256
12करनाल255
13कोल्लम250
14गुम्मिदिपूंडी245
15खुर्जा244
16जींद243
17हल्दिया243
18राजमहेंद्रवरम238
19सिंगरौली235
20ग्वालियर234
21डूंगरपुर233
22जालोर231
23यमुना नगर228
24चंद्रपुर226
25बेलापुर224
26मंडीदीप224
27नारनौल223
28बहादुरगढ़222
29फतेहाबाद221
30परभणी213
31कुरुक्षेत्र213
32कोटा210
33फरीदाबाद203
34टोंक203
35तिरुमला202

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए चीन का एक्शन प्लान क्यों है अहम? जानें कैसे ड्रैगन ने पाई थी कामयाबी