किसी भी सरकारी नौकरी के जब फॉर्म आता है। तो बहुतायत संख्या में आवेदन होता है। कई बार तो ऐसा होता है कि किसी-किसी विभाग में भर्ती प्रक्रिया में करोड़ों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। यानी इसमें बेरोजगारी की हालत सामने आती है। किसी एक-एक पद पर हजार-हजार अभ्यर्थी होते हैं। जिसके लिए सभी अभ्यर्थी अपना जी जान लगा देते हैं।
ये हाल सरकारी नौकरियों के लिए ही नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरियों के लिए मारामारी मची हुई है। तभी तो एक प्राइवेट कंपनी के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। यानी फॉर्म आया केवल 600 पदों के लिए, लेकिन इंटरव्यू देने 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। जहां इंटरव्यू के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि न परीक्षा हुई और न इंटरव्यू केवल रिज्यूमे जमा करवाकर वापस भेज दिया गया।
एयर इंडिया ने 600 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू रखा था। जिसमे दूर-दूर से लोग आए थे। स्थिति ऐसी हुई कि नौकरी के लिए 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि भगदड़ मची हो। लेकिन जब पास से देखने के बाद पता चल रहा है कि भगदड़ नहीं बल्कि भीड़ ही ज्यादा है इस वजह से ऐसा लग रहा है।
इसका वीडियो मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने X पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए वर्षा ने लिखा है, ‘मुंबई के बारे में कहा जाता है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता, यहां सबको अपना गुज़ारा करने के लिए कुछ न कुछ मिल जाता है। लेकिन आर्थिक राजधानी मुंबई में बेरोज़गारी का ये हाल देखिए।’
इसके साथ ही वर्षा ने एनडीए के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, ‘केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की खोके सरकार ने आर्थिक राजधानी और देश की क्या हालत बना के रख दी है? युवाओं को रोज़गार चाहिए, जुमले और झूठे आंकड़े नहीं। देश के युवाओं के भविष्य के बारे में ये सरकार कब गंभीर होगी?’