दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भर रहे एअर इंडिया के विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद इसे कनाडा के इकालुइट (Iqaluit) हवाई अड्डे की ओर भेजा गया था। हालांकि अब बम की सूचना को अफवाह करार दिया गया है। बम की धमकी से जुड़ी जानकारी एयरलाइन अधिकारी ने दी थी। एक एयरलाइन अधिकारी ने पीटीआई को बताया था कि दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। 15 अक्टूबर को दिल्ली से उड़ान भरने वाले इस विमान को ऑनलाइन बम की धमकी मिली थी और इसके बाद इसे कनाडा की ओर डायवर्ट कर दिया गया था, जहां यह इकालुइट एयरपोर्ट पर उतरा है।

क्या जानकारी है?

एयर इंडिया ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, “15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए संचालित होने वाली उड़ान एआई127 को ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक सुरक्षा खतरे का विषय माना गया था और एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया।” हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक यह महज एक अफवाह थी।

एयरलाइन ने आगे कहा, “विमान और यात्रियों की सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।”

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली किया गया डायवर्ट

सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान की गहन जांच की गई और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

हाल ही में कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इनमें से सभी गलत साबित हुई हैं। 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। ईमेल भेजने वाले ने देश भर के बाकी एयरपोर्ट को भी धमकी दी थी। उसी दिन वडोदरा एयरपोर्ट को भी ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। इसके बाद गहनता से जांच की गई। इन धमकियों के बाद में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।