एयर इंडिया का विमान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गया। पुणे हवाईअड्डे के रनवे पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने ही वाला था कि वहां खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गया। विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। हालांकि किसी यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है। ये घटना गुरुवार को शाम लगभग 4.21 बजे हुई।
ट्रैक्टर से हुई विमान की टक्कर
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पुशबैक टग (Tug Tractor) की चपेट में आने से विमान नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और एयरलाइन ने उन्हें अन्य उड़ानों में बिठाया और डेस्टिनेशन पर भेजा गया। वहीं जो नहीं जाना चाहते थे, उन्हें उनका किराया वापस कर दिया गया।
जैसे ही घटना की जानकारी DGCA को लगी तुरंत उसने जांच के आदेश दे दिए। वहीं अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। टग वाहनों का उपयोग विमान को जमीन पर पोजीशन करने के लिए किया जाता है।
दिल्ली जा रही थी उड़ान
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के आगे के प्वाइंट और लैंडिंग गियर के पास टायर को नुकसान पहुंचा है। घटना होते ही फ्लााइट में सवार सभी लोगों के लिए सुरक्षा के तहत इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए थे। सभी लोगों को विमान से तुरंत ही बाहर निकाला गया और उनके लिए दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया।
DGCA का नया सर्कुलर
हाल ही में रेग्युलेटर DGCA ने एक सर्कुलर जारी किया था। नए सर्कुलर के मुताबिक अब एयरलाइन कंपनियों के लिए 12 साल से कम उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावक के पास ही सीट अलॉट करना जरूरी हो गया है। यह कदम हवाई यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने की दिशा में बेहद उपयोगी होगा।
बता दें कि एयरलाइन कंपनियों की मनमानी के कारण ये सामान्य हवाई यात्रियों की असुविधा की एक बड़ी वजह बना हुआ था। DGCA को इस मामले में यात्रियों की काफी शिकायतें मिल रही थीं।