वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने मंगलवार को भारत में ही बने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उन्‍होंने बेंगलुरु में हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 30 मिनट तक तेजस को उड़ाया। तेजस में उड़ान भरने वाले वे भारतीय वायुसेना के पहले चीफ बन गए हैं। उड़ान के बाद राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए तेजस अच्‍छा विमान है।

तेजस का निर्माण भारत में ही हुआ है। इसे बनाने में 33 साल लगे। पहली बार तेजस विमान ने 2001 में उड़ान भरी थी। मल्‍टी रोल सुपरसोनिक तेजस को जल्‍द ही वायुसेना में शामिल किया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल जुलाई तक तेजस विमान की पहली स्‍कवाड्रन एयरफोर्स में शामिल कर ली जाएगी।

Read Also: 33 साल में बना लड़ाकू विमान तेजस जुलाई में होगा एयरफोर्स में शामिल, एक विमान 250 करोड़ का