भारतीय वायुसेना की 93वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 4-5 लड़ाकू विमान गिराए थे। इसके साथ ही संभवत: एफ-16 को भी नष्ट कर दिया हो।
पाकिस्तान के खिलाफ चला ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रतिबिंब था। जिसे दुनिया ने देखा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सुदर्शन चक्र को लेकर कहा कि तीनों सेनाओं ने एयर डिफेंस सिस्टम पर काम शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही चीफ मार्शल ने कहा, ‘पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद, हमने फैसला किया कि हमें उन्हें पाकिस्तान की करनी की कीमत चुकानी होगी, ताकि निर्दोषों की हत्या का बदला लिया जा सके। सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश और स्पष्ट अधिदेश दिया गया था और भारतीय वायुसेना इसमें प्रमुख हितधारक थी। इतिहास में यह बात दर्ज होगी कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू हुआ था और इसे बिना ज्यादा समय दिए और शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया।
दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत: वायुसेना प्रमुख
हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है। हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते थे जहां वे युद्धविराम की मांग करते या युद्ध समाप्त करने की मांग करते। साथ ही हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को समाप्त करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य थे। यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।’
भारत और चीन के बीच पांच साल बाद फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने भारत की और अधिक एस-400 प्रणालियां खरीदने की योजना पर कहा। उन्होंने कहा कि एस-400 एक अच्छा मंच साबित हुआ। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हवा में हमारे पास AWACS और 4 से 5 लड़ाकू विमानों के एक लंबी दूरी के हमले के सबूत हैं।
मीडिया को कहा शुक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर में मीडिया की भूमिका को लेकर एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘भारत के इस अभियान के दौरान मीडिया ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई क्योंकि बहुत सारी फर्जी खबरें फैल रही थीं और आप सभी ने गलत सूचनाओं को दूर करके हमारा साथ दिया। मैं अपने मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’