एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश की राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार के लालकुआ इलाके में तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को इस इलाके में पार्किंग को लेकर उठे विवाद के बाद इस मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था। दरअसल, पार्किंग को लेकर इस इलाके में विवाद हो गया था जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने मंदिर पर पथराव कर दिया। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे।
ओवैसी ने इस घटना की निंदा की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है।किसी भी पूजा स्थल या पूजा करने वाले पर हमला हमारे प्रिय देश की बहुलता और विविधता पर हमला है। बर्बरता की यह कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और मैं मांग करता हूं कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें समयबद्ध तरीके से दोषी ठहराया जाए।

माहौल खराब होता देख दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुलिस बल के साथ इस इलाके का दौरा किया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर किसी को अकारण कोई किसी को आने जाने नहीं दे रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने दोनो समुदाय के लोगों को एकदूसरे से दूर रखने के लिए बैरिकेंडिग भी की थी ताकि दोबारा से माहौल खराब ना हो सके।  ओवैसी ने एक और ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा है। राजग सरकार ने एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के लिए आवंटित कोष को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह शिशु मुत्यु दर से लड़ने के लिए अहम कार्यक्रम है।