घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। ऐसे में शनिवार से बढ़ी कीमतों के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर 999.50 प्रति सिलेंडर मिलेंगे। वहीं महंगाई को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को पता है कि जब तक मैं देश में नफरत की राजनीति करता रहूंगा, वोट मिलता रहेगा।
एक निजी चैनल से बात करने के दौरान ओवैसी से सवाल किया गया कि गैस के बढ़ते दामों को लेकर लोगों में भारी विरोध नहीं देखा जा रहा, आप इसको कैसे देखते हैं? इसपर ओवैसी ने कहा, “विरोध इसलिए नहीं होता कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि मेरा जो वोटर, मुझे सत्ता में लाया है, मैं जबतक नफरत की राजनीति करता रहूंगा, और उनको नफरत की पूड़ी खिलाता रहूंगा, 50 रुपये तो क्या 1000 रुपये दाम बढ़ा दीजिए, लोग उसे कबूल कर लेंगे।”
ओवैसी ने कहा कि देश के पीएम को पता है कि जबतक नफरत की राजनीति करता रहूंगा, तबतक मेरा कोई पॉलिटिकल नुकसान नहीं होगा। 50 नहीं 1000 रुपये दाम बढ़ जाए, लोग उन्हें वोट करेंगे। इसके अलावा ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकम नहीं बढ़ रही है, इन्फ्लेशन बढ़ रहा है। RBI की रिपोर्ट आने वाली है, वे 8% महंगाई दर बताएंगे।
ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। रियाज(@RiyazAliIdrish1) नाम के एक यूजर ने ओवैसी की बात का समर्थन करते हुए लिखा, “एक दम सही बात है।”
दर्शन जोशी(@Darshan19231907) नाम के एक अन्य यूजर ने ओवैसी के बयान पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, “मतलब आप ये कह रहे हैं कि देश की जनता बेवकूफ है?”
बता दें कि गैस सिलेंडर के दामों में इससे पहले 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी। हालांकि अप्रैल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन अब मई में फिर 50 रुपए दाम बढ़ाए गये हैं।