यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा का मामला देशभर में सुर्खिंया बना हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा हैं। आशीष को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

अब इस मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने कहा कि आशीष के अब्बाजान को PM मोदी कब हटाएंगे? ओवैसी ने बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को कमल की जगह ‘थार’ को अपना सिंबल रख लेना चाहिए। इस दौरान ओवैसी ने ये भी कहा कि आशीष की जगह अगर आरोपी का नाम अतीक होता तो 2 मिनट में उनके घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाता।

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों और एक पत्रकार समेत कुल 8 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद से ये मुद्दा देशभर में छा गया और विरोधी पार्टियां जगह-जगह इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का इस्तीफा मांग रही हैं।

इससे पहले ओवैसी ने लखीमपुर खीरी की घटना को एक षड्यंत्र बताते हुए कहा था कि यह साजिश के तहत किया गया मर्डर है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के न्यूज चैनल ‘आज तक’ से बातचीत के दौरान ये बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस में कोई भी काम बिना ऊपर से इजाजत के नहीं हो सकता है। षड्यंत्र के तहत मासूम सिख किसानों को गाड़ी के नीचे रौंद दिया गया और अब वोटों की खातिर मोदी और योगी की सरकार मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने में जुट गई है।

उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के भाषण के बाद यह वारदात होती है। पुलिस को उनके बेटे को गिरफ्तार करने में इतना टाइम लग जाता है। पूछताछ के दौरान एक हत्या के आरोपी की ऐसे मेहमान नवाजी की जा रही है मानो कि वह थाने में नहीं बल्कि अपनी ससुराल गया है।

इस दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी
लखीमपुर खीरी कांड के 3 से 4 दिन बाद लखनऊ आए लेकिन उन्होंने हिंसा को लेकर एक शब्द तक नहीं कहा। इसका सीधा मतलब है कि उन्हें सब कुछ पहले से ही पता था।