ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का पूरा परिवार जेल में हैं। उनके पक्ष में सिर्फ हम ही बोलते हैं, आजम पर हमारी स्पीचें भरी पड़ी है। अखिलेश तो कुछ बोलते ही नहीं है। अखिलेश पर यह हमारा सीधा इल्जाम है। टीवी चैनल न्यूज-24 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “आजम खान भैंस, बकरी और किताब चोरी के इल्जाम में जेल में हैं।” उन पर जो आरोप लगे हैं, वे सब गलत हैं।
एंकर के यह पूछने पर कि “आजम ने मोदी-योगी का विरोध किया तो जेल पहुंच गए, ओवैसी इतना बोलते है पर कुछ नहीं होता” उन्होंने कहा कि सरकार को आजम खान की एक नियुक्ति पर अपराध दिख जाता है और लखनऊ से आगरा तक रिवर फ्रंट और एक्सप्रेसवे पर कुछ दिखता ही नहीं है।
AIMIM चीफ ने कहा कि हम कोई बिजनेसमैन नहीं है, हम एक सामान्य सांसद और राजनीति करने वाले इंसान हैं।
कहा कि जो लोग यह समझ रहे हैं कि हम किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं करेंगे या गैर मुस्लिम लोगों के पक्ष में नहीं बोलेंगे, वे गलत हैं। इस सवाल के जवाब में कि क्या वे सरकार बनाने के लिए सीटें घटने पर भाजपा या सपा को समर्थन देंगे, वे बोले यह चुनाव परिणाम आने पर ही बताऊंगा।
कहा कि योगी और अखिलेश यादव दोनों एक ही सिक्के के दो रुख हैं। उनमें कोई अंतर नहीं है। एक ठाकुरवाद को फैला रहे हैं तो दूसरे यादववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को दुश्मन नंबर वन नहीं कहा जा सकता है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बोले कि मुरादाबाद मंडल में 50 फीसदी मुस्लिम हैं, इसलिए यहां नहीं आए हैं, बल्कि मुरादाबाद के लोगों को उनके अधिकार और हक के बारे में जागरूक करने आए हैं। कहा कि मैं तो पूरे प्रदेश के लोगों से मिल रहा हूं और निजाम के अन्याय के खिलाफ लोगों को बता रहा हूं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें रोजाना धमकी मिलती है, लेकिन वे इससे परेशान नहीं हैं। कहा, “60 साल से हम पर कभी आतंकवाद, कभी फिरकपरस्ती का इल्जाम लगा।” बोले- हमारी कौम 19 फीसदी है और हमारे विरुद्ध सब लगे हैं।