गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। 14 अप्रैल को वो अहमदाबाद पहुंचे थे। वहां मीडिया ने उनसे सवाल किया कि AIMIM पर आरोप है कि वो भाजपा को मदद पहुंचाती है? इस पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले 27 साल से लगातार भाजपा की सरकार गुजरात में बन रही है, हमारी वजह से हो रहा है?
ओवैसी ने कहा, “1984 से यहां कोई मुस्लिम लोकसभा सांसद नहीं जीता, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।जो भी कुछ हो रहा है सबके लिए मैं वजह हूं, बाकी तो दूध के धुले हैं। उनके(कांग्रेस) 11 विधायक भाजपा में चले गये, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं?” न्यूज 24 से बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने सवाल किया कि ओवैसी जहां जाते हैं वहां 80-20 का फॉर्मूला प्रभावी हो जाता है। तो क्या गुजरात में भी ऐसा होगा?
इस सवाल पर ओवैसी ने कहा, “यूपी में मुसलमान ठगा महसूस कर रहे हैं। अखिलेश ने उन्हें धोखा दिया है।” उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपना नेता बनाना होगा। वोटों के ध्रुवीकरण पर ओवैसी ने कहा कि ध्रुवीकरण तो हो रहा है लेकिन मुसलमान सेक्युलरिज्म का कुली क्या है? हम लोगों को समझाने की कोशिश करनी होगी, पहले आप अपने नेता को बनाइए, खुद को मजबूत कीजिए, जिससे वो आपकी आवाज सदन में रख सकें।
चुनावी मौसम में दंगों को खबरों पर ओवेसी ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो इसलिए सरकार ध्रुवीकरण कराना चाहती है। अगर सरकारें नहीं चाहती तो दंगे नहीं होते। इसमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरकारें भी शामिल हैं। उन्होंने सवाल किया कि दंगे-हिजाब और मांस के मुद्दे पर किसी विपक्ष के नेता ने मुसलमानों के लिए आवाज़ उठाई?
दंगों को लेकर आईबी की रिपोर्ट पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, “दंगे होने के बाद यह रिपोर्ट आई, उसके पहले क्या कर रहे थे लोग, मुर्गी जैसे अंडे पर बैठे थे क्या ये लोग, रिपोर्ट थी तो वहां पहले ही जाते। मीडिया को बताते। दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर बात करते। यह सब नाकामी है।”
वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा पर ओवैसी ने राज्य की शिवराज सरकार पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा कि जज-ज्यूरी और सब आप ही हैं क्या जो बिना किसी नोटिस दिये किसी का घर गिरा देंगे। ओवैसी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि मुसलमानों को सामूहिक सजा दी जा रही है।
खरगोन हिंसाः ओवैसी के आरोपों पर चुटकी ले बोले सीएम शिवराज- अरे, आकर तो देख भैया, ये मेरा MP, यहां सब सेफ हैं…
इसपर एक जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा, “ओवैसी साहब वहीं से चिल्ला रहे हैं, मध्यप्रदेश में ये हो रहा है, वो हो रहा है, आके तो देख भैया यहां। ये मेरा मध्य प्रदेश है, यहां सब सुरक्षित हैं। चाहे किसी भी जाति और धर्म के हों। यहां कार्रवाई होगी तो गड़बड़ करने वालों के खिलाफ होगी।
बता दें कि खरगोन हिंसा को लेकर प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस हिंसा के मामले में अब तक 121 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद रविवार शाम को खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।