ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने गांधी जयंती के मौके पर भाजपा पर परोक्ष रूप से सियासी तंज कसा। ओवैसी ने बुधवार को कहा कि गोडसे ने तो गांधी गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जो गांधी को मानने वाले हैं, मैं भारत के भाइयों-बहनों से अपील कर रहा हूं कि यदि आपके दिलों में महात्मा गांधी के लिए मोहब्बत है तो इस वतन-ए-अजीज को बचा लो। एआईएमआईएम सांसद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि यदि आज पीएम मोदी को कोई चुनौती दे रहा है तो वह मजलिस है।
औवेसी ने भाषण में राष्ट्रपिता का जिक्र करते हुए कहा, गांधीजी ने कहा था कि मुसलमानों पर जुल्म बंद होना चाहिए। गांधी कहा था कि मैं खाने को हाथ नहीं लगाउंगा जब तक मुसलमानों पर जुर्म बंद नहीं होता। उन्होंने कहा कि तुम गांधी को मारने वालों को अपना नेता मानते हो और आज तुम देश के सामने गांधी के भक्त बनते हो।
ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों से अधिक प्रेम करने के कारण गांधी को मारा गया था।उन्होंने कहा कि आज गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है लेकिन गांधी के पैगाम को समझने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। औवेसी ने दिल्ली में सिख दंगों के साथ ही बाबर मस्जिद विध्वंस का भी अपने भाषण में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तुम गांधी के नक्शेकदम पर चल रहे हो या गोडसे के नक्शे कदम पर, यह फैसला मैं तुम पर छोड़ता हूं।
उन्होंने कहा कि आज गांधी के नाम पर सियासी दुकान चमकाई जा रही है। औवैसी ने साल 2014 से 2018 तक महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया। हैदराबाद से सांसद ने कहा कि साल 2014 से 2018 से हर सप्ताह 8 किसानों ने आत्महत्या की। उन्होंने झारखंड में तबरेज अंसारी की मॉब लिचिंग के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा गई थी उन लोगों की गांधी से मोहब्बत और उनका पैगाम जब तबरेज अंसारी को मारा गया।
ओवैसी की सभा में हंगामाः इससे पहले ओवैसी की सभा में टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामा करने वाले लोग जावेद कुरैशी के समर्थक बताए जा रहे थे। ये लोग जाववेद कुरैशी को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे। कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। मालूम हो कि एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र की 288 में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।