दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआइ) से लैस ये उपकरण अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे जमीनी स्तर पर तैनात कर्मियों को उनकी तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘ये (स्मार्ट) चश्मे भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेहरों को स्कैन कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में, केंद्रीय डेटाबेस में संग्रहीत रिकार्ड से उनका मिलान कर सकते हैं। मिलान हो जाने पर, प्रणाली इसे पहनने वाले को अलर्ट करता है, जिससे सार्वजनिक आवागमन को बाधित किए बिना तत्काल सत्यापन और कार्रवाई की जा सकती है।’

यह प्रौद्योगिकी मौके पर अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने में काफी मददगार साबित होगी और सामान्य तरीके से की जाने वाली जांच पर निर्भरता कम करेगी। यह पहल एक व्यापक प्रौद्योगिकी-आधारित सुरक्षा योजना का हिस्सा है जिसमें व्यापक सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन निगरानी, चेहरे की पहचान करने वाले साफ्टवेयर का एकीकरण तथा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और संदिग्ध व्यवहार का पता लगाने के लिए एआइ-आधारित विश्लेषण शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए शुक्रवार को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को यात्रियों के लिए एक विस्तृत परामर्श जारी किया। परामर्श के मुताबिक, 23 जनवरी को परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके मुताबिक, शुक्रवार की सुबह से लेकर पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) समाप्त होने तक रायसीना रोड, जनपथ, सी-हेक्सागन और सहित आस-पास की सड़कों पर भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

परामर्श के मुताबिक, उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को मध्य दिल्ली की सड़कों से बचने और इसके बजाय रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। इसके मुताबिक, तिलक मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड के कुछ हिस्सों सहित नई दिल्ली जिले की कई सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

यातायात जाम से बचने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़ी गाड़ियों को उठाया जाएगा। परामर्श के मुताबिक, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, सुरक्षा स्थिति के आधार पर परेड मार्ग के पास स्थित कुछ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास को विनियमित किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस और दमकलकर्मियों सहित आपातकालीन वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- रेखा सरकार ऐसे करेगी यमुना को साफ