साइबर फ्रॉड के मामले देश में बढ़ रहे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां भी कार्रवाई करती हैं। इसके लिए सरकार ने एक डेडीकेटेड पोर्टल ही बनाया ताकि पीड़ित आसानी से शिकायत दर्ज करा सकें। इसी क्रम में अहमदाबाद से एक मामला सामने आया, जिसने पुलिस का काम आसान कर दिया। अहमदाबाद पुलिस ने जब 24,988 रुपये के साइबर अपराध की जांच शुरू की, तो उन्हें शायद ही अंदाज़ा था कि इससे न सिर्फ़ उन्हें 3.16 करोड़ रुपये की नक़द राशि मिलेगी, बल्कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) पर दर्ज 500 से ज़्यादा शिकायतों का निपटारा करने में भी मदद मिलेगी।

अहमदाबाद में 6 लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद शहर की पालड़ी पुलिस ने रविवार को इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया है। 8 अगस्त को एक व्यक्ति ने एनसीसीआरपी में एक आवेदन दायर किया कि उसके कई बैंक खातों से गूगल पे के जरिए धोखाधड़ी से 24,988 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के अनुसार उसने इन लेन-देन को मंज़ूरी देने के लिए ओटीपी भी नहीं दिया था।

पालड़ी पुलिस ने जांच शुरू की और पैसे के लेन-देन के सिलसिले में एक स्तर से दूसरे स्तर तक जांच की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीसरी स्तर पर पुलिस को पता चला कि अहमदाबाद के ही एक बैंक के जरिए सेल्फ-चेक के जरिए बड़ी मात्रा में पैसे निकाले गए थे।

जगदीप धनखड़ ने अभय चौटाला का फार्महाउस क्यों चुना? INLD प्रमुख ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को बताया था मोदी-शाह की साजिश

3 करोड़ से अधिक की राशि बरामद

बयान के अनुसार पुलिस ने बैंक से नकदी लेने वालों की तलाशी ली और छह लोगों को पकड़ा जिन्होंने 3.18 करोड़ रुपये निकाले थे। लेकिन अपने पास मौजूद धन का सोर्स नहीं बता सके।

आरिफखान अकबरखान मकरानी, अश्विनकुमार नटवरलाल पटेल, स्मित सतीशचंद्र चावड़ा, राकेश सवारम प्रजापति, जगदीश कुमार महेंद्र पटेल और जसमीत राजू खंबालिया पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(2) और 61(2) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 3.16 करोड़ रुपये नकद, 15 मोबाइल फोन, तीन चेक और 9 चेक बुक जब्त कीं।

आगे की जांच जारी

आगे की जांच में पुलिस को दूसरे स्तर के बैंक खातों के खिलाफ कुल 136 आवेदन मिले। एक कदम आगे बढ़ने पर उन्हें तीसरे स्तर के बैंक खातों के खिलाफ कुल 518 शिकायत आवेदन मिले, जिनके माध्यम से 23.23 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था। पुलिस के अनुसार, इस राशि में से कम से कम 9.68 करोड़ रुपये अपराध से अर्जित होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।