अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में यूपी में आगरा के नगला पद्मा क्षेत्र में आयोजित ‘भीमनगरी समारोह 2022’ में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बाल-बाल बच गये। दरअसल उनके भाषण के दौरान तेज तूफान आया और बिजली चली गई। तूफान की वजह से कुछ लाइटें गिर गईं, जिससे 6 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि अगर केंद्रीय मंत्री अपना संबोधन नहीं दे रहे होते तो वो भी घायल हो सकते थे। कार्यक्रम के दौरान आई आंधी के चलते लाइटिंग स्टैंड गिर गया था। इसको लेकर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और चार अन्य घायल हो गए। एडीएम ने बताया, “इस हादसे में राजेश कुमार नाम के एक शख्स की मृत्यु हो गई। घटना के वक्त वह मंच पर मौजूद थे। वह पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के ड्राइवर के भाई थे।”
आगरा के सदर पुलिस थाने के अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश और उनके ड्राइवर समेत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में भीम नगरी की आयोजन समिति के महासचिव धर्मेंद्र सोनी भी घायलों में शामिल हैं।
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में अंबेडकर जयंती काफी उत्साह और धूमधाम से मनाई जाती है। इस कार्यक्रम में अर्जुन मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर अपने एक ट्वीट में लिखा, “बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय पखवाड़ा के क्रम में आगरा के ‘भीमनगरी समारोह 2022’ में भाग लेकर मोदी योगी डबल इंजन सरकार द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं के संदर्भ में सम्बोधित किया।”
बता दें कि हादसे के वक्त केंद्रीय मंत्री मंच पर थे। उनका भाषण चल रहा था। तेज आंधी के चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।