Agniveer Reservation: अग्निपथ योजना को लेकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है। विपक्षी दल इस योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। यहां तक कि एनडीए की इस सरकार में ही शामिल जेडीयू ने भी इस योजना को लेकर सवाल उठाए हैं लेकिन मोदी सरकार इस मोर्चे पर आक्रामक है। इस बीच कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के 5 राज्यों ने अग्निवीरों के लिए भर्ती में आरक्षण का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यहां की पुलिस से लेकर पीएसी और फॉरेस्ट फोर्सेज में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सरकार ने 26 जुलाई को ऐलान किया कि वे पुलिस भर्ती में अग्निवोरों को आरक्षण देंगे। ऐसे में अब तक कुल 7 राज्यों में अग्निवीरों के आरक्षण का ऐलान हो चुका है, क्योंकि इससे पहले हरियाणा और उत्तराखंड भी आरक्षण का ऐलान कर चुके हैं।
Agniveer Scheme को लेकर गृहमंत्रालय ने भी किया था ऐलान
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्रालय अग्निवीरों को लेकर दो साल पहले ही ये ऐलान कर चुका है कि BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला किया था और 22 जुलाई को ही उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया था।
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की घोषणा
बीजेपी शासित पांचों राज्यों के मुख्यमत्रियों यानी योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि अग्निवीर जब सेना में सेवा के बाद वापस आएंगे तो उन्हें राज्य पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में आरक्षण के साथ छूट दी जाएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अग्निवीरों के लिए पुलिस सर्विस में 10% आरक्षण और आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का ऐलान किया है।

विपक्ष ने कही है सरकार बनने पर योजना खत्म करने की बात
खास बात यह है कि सेना में अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच टकराव चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे बंद करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने इस योजना का विरोध किया है। इन सभी ने यह तक कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने विपक्ष को बनाया था निशाना
एक तरफ जहां इस योजना का विरोध हो रहा है,तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल के ही द्रास से इसका विरोध करने वालों पर हमला बोला और उनकी मंशा को राजनीतिक बताया। अग्निपथ योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि योजना का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है। देश की सेनाओं को युद्ध के लिए हमेशा योग्य बनाए रखना है। पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग सेना के इस सुधार पर राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने वायु सेना को आधुनिक विमान न मिले।’ पीएम मोदी ने इस योजना के विरोध को लेकर काफी कुछ कहा जिसे आप और पढ़ें पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं, और पढ़ें…
विपक्षी दलों के हमले के बावजूद इस योजना को लेकर पीएम मोदी का आक्रामक रवैया संकेत दे रहा है कि सरकार इस मोर्चे पर पीछे हटने के मूड में नहीं है, और केंद्र सरकार की इस योजना को बल देने के लिए ही बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने एक साथ अग्निवीरों के आरक्षण का ऐलान किया है।