वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान जारी किया है। मंत्रालय ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर यह अनुदान जारी किया है। बता दें कि राज्यों को अभी तक 21,550 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है और चालू वित्त वर्ष में अनुदान की यह तीसरी मासिक किस्त है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि 2022-23 में राज्यों को कुल 86,201 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान मिलेगा। यह अनुदान हर महीने किस्त के रूप में राज्यों के लिए जारी किया जाता है और राज्यों को हस्तांतरण के बाद उनके राजस्व खातों में आई कमी को पूरा करने के लिए केंद्र यह आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि राज्यों का चयन 15वें वित्त आयोग की ओर से तय मानदंडों के आधार पर किया गया था। आयोग ने राज्यों के राजस्व और व्यय के आकलन के बीच अंतर और अवधि के दौरान मूल्यांकन किए गए हस्तांतरण पर विचार करने के बाद मानदंड तय किए थे।

इन 14 राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 जून, 2022) को 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्कों की एक श्रृंखला जारी की है। जारी किए गए नए सिक्कों पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो बना होगा। इन सिक्कों की खासियत है कि दृष्टिबाधित लोग भी इन सिक्कों की पहचान कर सकेंगे।

वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक वीक समारोह के शुभारंभ में पीएम मोदी ने ये नए सिक्के जारी किए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। इस मौके पर 20 रुपए का सिक्का भी जारी किया गया। यह अन्य सिक्कों की तरह गोल नहीं बल्कि पॉलिगन है। इस सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ का शेर देखने को मिलेगा। यह सिक्का निकल सिल्वर और ब्रास से तैयार किया गया है।