देश में कोरोना विषाणु संक्रमण की वजह से रविवार को एक बार फिर चार हजार से अधिक मौतें हुईं। रविवार को रात साढ़े ग्यारह बजे तक कोरोना के 2,23,824 नए मामले सामने आए जबकि 4,391 मौतें हुईं। इसके कारण देश में मरने वालों की कुल संख्या 3.03 लाख से अधिक हो गई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे।
देश में तमिलनाडु में कोरोना के सबसे अधिक 35,483 नए मामले सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,320 मौतें दर्ज की गईं। देश में तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र में 26,672, कर्नाटक में 25,979, केरल में 25,820, आंध्र प्रदेश में 18,767, पश्चिम बंगाल में 18,422, ओड़ीशा में 12,852, राजस्थान में 6,521, पंजाब में 5,094, उत्तर प्रदेश में 4,844, हरियाणा में 4,400, बिहार में 4,002, गुजरात में 3,794, असम में 3,563, मध्य प्रदेश में 3,375, जम्मू कश्मीर में 3,308, छत्तीसगढ़ में 3,306, उत्तराखंड में 3,050, तेलंगाना में 2,242, झारखंड में 2,037, दिल्ली में 1,649, गोवा में 1,621, पुदुचेरी में 1,448, हिमाचल प्रदेश में 1,309, त्रिपुरा में 876, मेघालय में 803, मणिपुर में 767, चंडीगढ़ में 360, सिक्किम में 324, अरुणाचल प्रदेश में 314, नगालैंड में 223, मिजोरम में 214, लक्षद्वीप में 193, लद्दाख में 131, अंडमान निकोबार में 31 और दादर नागर हवेली व दमन दीव में 30 नए मामले दर्ज किए गए।
इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी और जीटीबी अस्पताल में एक दिन में ब्लैक फंगस के 36 और मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शाहदरा स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में 21 जबकि लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 नए मामले सामने आए हैं।
ताहिरपुर में स्थित दिल्ली सरकार द्वार संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज के लिये एक सर्मिपत केन्द्र बनाया गया है। आरजीएसएसएच में म्यूकोरमाइकोसिस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा, “फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या 36 है, जिनमें से 30 कोरोना वायरस संक्रमित हैं।”
आरजीएसएसएच के चिकित्सा महानिदेशक बीएल शेरवाल ने कहा कि अस्पताल में ब्लैक फंगस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। जीटीबी अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस के लिये सर्मिपत केन्द्र का प्रबंधन भी देख रहे शेरवाल ने कहा कि अस्पताल में रविवार शाम तक ब्लैक फंगस के कुल 41 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमेन डी एस राणा ने कहा कि अस्पताल में ऐेसे 65 रोगी हैं।