संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे ने जम्मू कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अफजल के बेटे गालिब गुरु ने 500 में से 474 अंक अर्जित किए और उसके पांच विषयों में A1 ग्रेड लगी है। गालिब का कहना है कि उसका आतंक या ‘कश्मीर की आजादी’ के लिए चल रहे संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। वह एम्स में दाखिला लेकर डॉक्टर बनना चाहता है। अफजल को नौ फरवरी 2013 को संसद हमले के जुर्म में फांसी दी गई थी।
Read Also: अफजल गुरु को ‘राजनीतिक कारणों से’ संप्रग ने फांसी दी: उमर
गालिब की सफलता को लेकर अलगाववादी नेता सोशल मीडिया पर काफी प्रचार कर रहे हैं और मुश्किलों के बावजूद सफलता मिलने पर गालिब की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा में पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के एक लड़के ने टॉप किया है।
Read Also: ISIS का प्रवक्ता बनने की चाह रखने वाले पत्रकार ने कहा मोदी को आतंकी, अफजल को शहीद
अवंतिपुरा के रहने वाले ताबिश मंजूर खान ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। वहीं अनिशा हलीन और हिबा इंतिखाब क्रमश दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं।